गेहूं को ऐसी जगह रखें जहां नमी न हो. पानी रहने से अनाज खराब हो जाता है और कीड़े लगते हैं. गेहूं को भंडारित करते समय नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें. नीम की पत्तियों को छाया में सुखाकर गेहूं के साथ बोरे या बखारी में रखें.

;